Monday, May 14, 2012

अंग्रेजी भाषा के ज्ञान का महत्व (The importance of knowledge of English language)

अंग्रेजी भाषा के ज्ञान का महत्व :-
.
आज वर्तमान समाज मेँ अंग्रेजी भाषा के ज्ञान का बङा महत्व है । इस भाषा का ज्ञान होना अर्थात् अंग्रेजी भाषा को जानना,सीखना, बोलना,लिखना आदि आज लगभग सभी क्षेत्रोँ जैसे -
1.) शिक्षा के क्षेत्र मेँ,
2.)औधोगिक क्षेत्र मेँ,
3.)व्यावसायिक क्षेत्र मेँ,
4.)वित्तीय व वाणिज्यिक क्षेत्र मेँ,
5.)नौकरी पेशा क्षेत्र मेँ अनिवार्य होता जा रहा है ।
*अंग्रेजी भाषा यानि इंग्लिश लैँग्वेज की आवश्यकता व महत्व को देखते हुऐ आज वर्तमान मेँ हजारोँ विधालय, महाविधालय अंग्रेजी माध्यम के संचालित हो रहे हैँ ।
.
अंग्रेजी भाषा की आवश्यकता क्योँ ? :-
अंग्रेजी भाषा की आवश्यकता कई कारणोँ या वजहोँ से है । जैसे :-
> अंग्रेजी भाषा के ज्ञान की आवश्यकता हमेँ उस समय महसूस होती है, जब हम किसी से बात कर रहे होते हैँ और वह जब बीच मेँ कोई इंग्लिश शब्द बोल देता है और तब हम अधूरी बात ही समझ पाते हैँ और उसका उचित जबाब नहीँ दे पाते है ।
.
> आजकल हिन्दी फिल्मोँ, नाट्योँ मेँ भी अंग्रेजी भाषा के शब्दोँ का उपयोग बढ चढ कर हो रहा है और जब वे किसी सीन मेँ अंग्रेजी शब्दोँ का प्रयोग करते हैँ तो अंग्रेजी अज्ञान के कारण उनकी बात समझ नहीँ पाते हैँ और हम उस फिल्म के एक एक अंश का पूरा लुत्फ नहीँ ले पाते हैँ ।
.
>आजकल दवाईयोँ, वस्तुओँ, आदि अनेकोँ चीजोँ पर अंग्रेजी भाषा के शब्द छपे होते हैँ । अंग्रेजी अज्ञान के कारण हम सब समझ नहीँ पाते हैँ और उनका उचित उपयोग नहीँ कर पाते हैँ ।
.....................इस प्रकार वर्तमान मेँ अनेकोँ ऐसी स्थितयाँ हैँ जब हमेँ अंग्रेजी भाषा के ज्ञान की आवश्यकता महसूस होती हैँ ।
........ऐसी स्थितयाँ लगभग ग्रामीण क्षेत्रोँ मेँ होती है । अतः जब आपको इसे सीखने की आवश्यकता महसूस हो तो अंग्रेजी भाषा सीखने का प्रयास अवश्य करेँ ।
.....अंग्रेजी भाषा सीखना आसान है ।

"समाप्त"

2 Comments

Real mai aaj samaj mai hindi bhasa ke sath sath english language ka gyan hona bhi aavsayak hota ja raha hai.

partun iske saath saath apni rastriya bhasa hindi ke mehtav ko bhi banaye rakhna aavsayak hai.

जानकारी कैसी लगी पोस्ट पर अपनी अवश्य प्रतिक्रिया देवें
धन्यवाद...
EmoticonEmoticon